‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का प्रयास किस प्रकार करता है?
उत्तर : ‘स्वंय सहायता समूहों’ को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सर्व शिक्षा अभियान को आरंभ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001,
UPPCS (Pre)
, 2013
साक्षर भारत मिशन किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष, 2009,
UPPCS (Pre)
, 2013
सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘कर्मचारी राज्य बीमा योजना’ के अंतर्गत ‘सामाजिक सुरक्षा’ कवच प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर : होटल तथा रेस्तरा, मोटर परिवहन उद्योग, समाचार-पत्र प्रतिष्ठान, निजी चिकित्सा संस्थान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘आम-आदमी बीमा योजना’ (ए.ए.बी.वाई.) को प्रारंभ किया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2007 को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य है।
उत्तर : स्त्रियों को प्रसवा पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र साथ ले जाना, गर्भावस्था के प्रारम्भिक संसूचन के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट प्रयोग करना।, पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में जानकारी देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
उत्तर : दसवीं पंचवर्षीय योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं है।
उत्तर : सामाजिक वानिकी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवरण कार्यक्रम में नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में वर्ष, 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना लागू की गई।
उत्तर : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : 2022,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्न कारक रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं
उत्तर : उच्च मुद्रा स्फीति दर, उच्च राजकोषीय घाटा, ऊंची कच्चे तेल की कीमत ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा निधि में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में बाधक है
उत्तर : निम्न आय, निरक्षरता तथा बैंक शाखाओं का अभाव ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है
उत्तर : निजीधन उधार देने का प्रचलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
उत्तर : रेपो दर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘रोशनी’ शब्द संबंधित है।
उत्तर : जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013
कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है
उत्तर : स्थायकत्वहीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है
उत्तर : ग्राहकों की ओर से, शेयर एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री। वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में निर्धनता के अनुमानों से संबंधित रही है।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर और लकड़ावाला समिति ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का अनुपात आंकलित किया है।
उत्तर : 37.2% ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन के अनुमान करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी, इस समिति के अध्यक्ष थे।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
उत्तर : बाजार की तरलता बढ़ जाती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में गरीबी को परिभाषित किया गया है।
उत्तर : कैलोरी से उपभोग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
निर्धनता के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : बढ़ती निवेश दर ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आंकलन है
उत्तर : शिशुमृत्युदर-साक्षरता ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
भारत में गरीबी का स्तर निर्धारित किया जाता है।
उत्तर : घरेलू उपभोक्ता के व्यय द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
उत्तर : यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में सम्मिलित है।
उत्तर : पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति तथा सेवाओं से वंचन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है
उत्तर : छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ प्रसिद्ध है
उत्तर : निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लि,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
नायक समिति का संबंध है
उत्तर : लघु उद्योग से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है
उत्तर : वस्त्र उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013