किस अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश पद्यति द्वारा नहीं किया जाता है?
उत्तर : स्वेज नहर ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
कैरीबा बांध स्थित है
उत्तर : जाम्बेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
उत्तर : शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेंटिनेलीज जनजाति पाई जाती है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता
उत्तर : चाड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
महावेली गंगा एक नदी है
उत्तर : श्रीलंका की ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
गंगा नदी उदाहरण है
उत्तर : पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : यूरोप,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
उत्तर : अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
जाम्बिया देश है
उत्तर : भूआबह,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चीन का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : बुल्गारिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है
उत्तर : बांग्लादेश,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ओशीनिया नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : इंडोनेशिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
एक भूआबद्ध देश नहीं है
उत्तर : अजरबैजान,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्वर्ण द्वार का नगर’ कहा जाता है
उत्तर : सैनफ्रांसिस्को,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कांगो स्थित है
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा देश आर्कटिक वृत्त के दक्षिण में स्थित है
उत्तर : आइसलैंड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन सा नगर सिलिकॉन घाटी के अंतर्गत अवस्थित नहीं है?
उत्तर : सांता रोसा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
लेह अवस्थित है
उत्तर : सिन्धु नदी के दाएं तट पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोविंद घाट,
UPPCS (Mains)
, 2013
विटीकल्चर जाना जाता है
उत्तर : अंगूर के उत्पादन से,
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2014
संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व में धान उत्पादन में भारत का स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Mains)
, 2013
चुकन्दर से चीनी तैयार करता है
उत्तर : यूक्रेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रें में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
उत्तर : व्यापारिक बागवानी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रोबस्टा एक प्रकार का कॉफी है जो उत्पन्न हेाता है
उत्तर : अफ्रीका में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रतिशत की दृष्टि से विश्व में कुल कहवा उत्पादन में शीर्षस्थ देश है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Pre)
, 2013