उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली होती है
उत्तर : व्यापारिक पवनें,
UPPCS (Pre)
, 1992
गोबी मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : मंगोलिया में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वेल्ड घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UPPCS (Mains)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 2015
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
एस्पेरान्टो (Esperanto) है
उत्तर : विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
वोल्गा नदी गिरती है
उत्तर : कैस्पियन सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कौन फसल जैव ईधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?
उत्तर : मसूर, चुकन्दर, गेहूं ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 1992
अफ्रीकी देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भंडार है फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि यह
उत्तर : समुद्री बंदरगाह नहीं है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वियना किस देश की राजधानी है
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सिनकोना के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय की तराई,
UPPCS (Mains)
, 1992
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?
उत्तर : मकराना (राजस्थान),
UPPCS (Pre)
, 1992
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Pre)
, 1992
तमिलनाडु एवं कर्नाटक का जल विवाद संबंधित है
उत्तर : कावेरी,
MPPCS (Pre)
, 1992
हिमाचल प्रदेश बांध अब सतलज नदी पर बनाया जा रहा है, इस बांध को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : भाखड़ा बांध में आने वाली तलछट मिट्टी को रोकना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन-सी परियोजना भारत ने भूटान के सहयोग से बनाई है?
उत्तर : चुक्का बांध,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पश्चिमी बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कार्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है
उत्तर : फरक्का में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कहाँ जलविद्युत गृह स्थित है?
उत्तर : कोयना (महाराष्ट्र),
UPPCS (Pre)
, 1992
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
1988 में अंटार्कटिका महाद्वीप पर भारत ने अपना दूसरा वैज्ञानिक शोध केन्द्र ‘मैत्री’ स्थापित किया था। इस शोध केन्द्र का प्रमुख कार्य है
उत्तर : समुद्री जैवशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
नेपानगर जाना जाता है
उत्तर : अखबारी कागज ,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा कौन सी संस्था करती है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) स्थापना 6 अगस्त, 1952 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (R.I.)
, 2014
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘रियो डी जनेरियों’ में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है।
उत्तर : जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : 6C147N158O16
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : पानी में चीनी का घुलना
38th BPSC (Pre)
, 1992
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
उत्तर : दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
38th BPSC (Pre)
, 1992
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
उत्तर : तांबे के
38th BPSC (Pre)
, 1992
जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है
उत्तर : अपरिवर्तित
MPPCS (Pre)
, 1992
लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है तो पृथ्वी की सतह पर कौन पहले पहुँचेगा
उत्तर : सभी साथ-साथ पहुँचेंगें
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर
उत्तर : लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
UPPCS (Pre)
, 1992
एक्स-रे की खोज की गई
उत्तर : डब्ल्यू. के. रॉन्टजेन
UPPCS (Pre)
, 1992