संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
अंडमान व निकोबार
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में द्वीप समूह हैं,
MPPCS (Pre)
, 1993
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर
उत्तर : मुम्बई है,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पनामा नहर जोड़ती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
प्रवाल द्वारा निर्मित ग्रेट बैरियर रीफ किस तट के समीप स्थित है?
उत्तर : क्वींसलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
दक्षिण पूर्व एशिया में स्थल अवरूद्ध देश है
उत्तर : लाओस,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
गोबी मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : मंगोलिया में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वेल्ड घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UPPCS (Mains)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 2015
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
एस्पेरान्टो (Esperanto) है
उत्तर : विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
वोल्गा नदी गिरती है
उत्तर : कैस्पियन सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : कश्मीर का अलग संविधान है,
MPPCS (Pre)
, 1992
अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?
उत्तर : न्यू हैम्पशायर,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश समाचार पत्रें का केंद्र कौन-सा है?
उत्तर : फ्लीट स्ट्रीट,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ऑपरेशन सिद्धार्थ किससे संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 1992
मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 5 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992