तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भागवत धर्म के प्रवर्तक थे
उत्तर : कृष्ण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था?
उत्तर : अवंतिका,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2009
अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है
उत्तर : रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख,
39th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1994
किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1993
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था
उत्तर : सातवाहन,,
UPPCS (Pre)
, 1993
जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं
उत्तर : गांधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
, 2008
कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
उत्तर : गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 1993
हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Pre)
, 1993
गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था
उत्तर : कन्नौज ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
खजुराहों मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे
उत्तर : चंदेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1999
खजुराहों के मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म और जैन धर्म,
UPPCS (Pre)
, 1993
अजंता और एलोरा गुफाएं हैं
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर : नरसिंह देव वर्मन,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से बृहत मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?
उत्तर : अंकोरवाट,
UPPCS (Pre)
, 1993
IAS (Pre)
, 2006
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : ग्रामीण सभाएँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
उत्तर : चिकित्सा,
MPPCS (Pre)
, 1993
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1993
किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
44th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2000
1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1997
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?
उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था?
उत्तर : अंगेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993