मीराबाई समकालीन थी

उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)1995

   

क्राइस्ट का जन्म स्थान

उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)1995

   

किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?

उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?

उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)1995

   

बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?

उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)1995

   

मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?

उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)1995

   

जनजातीय लोगों के संबंध में ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किसने किया था?

उत्तर : ठक्कर बापा ने,
IAS (Pre)1995

   

सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?

उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)1995

   

अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?

उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?

उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)1995

   

महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?

उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)1995

   

किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?

उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)1995

   

चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?

उत्तर : कालीघाट,
IAS (Pre)1995

   

महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर : 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में,
MPPCS (Pre)1995

   

कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?

उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)1995
RAS/RTS (Pre) 2012

   

‘मोडी लिपि’ का प्रयोग किसके विलेखों में किया जाता था?

उत्तर : मराठों के, ,
IAS (Pre)1995

   

कौन मध्यममार्गी नहीं था?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)1995

   

मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?

उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)1995

   

स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था -

उत्तर : पूर्वी बंगाल में,
IAS (Pre)1995

   

किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?

उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)1995

   

कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?

उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)1995

   

ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?

उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)1995

   

कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?

उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)1995

   

किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?

उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)1995

   

गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)1995

   

कांग्रेस दल की उग्र शाखा ने जिसके एक प्रमुख नेता जवाहरलाल नेहरू थे ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग की स्थापना की। वह लीग किसके विरोध में स्थापित की गई थी?

उत्तर : नेहरू रिपोर्ट,
IAS (Pre)1995

   

महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?

उत्तर : दांडी से,
IAS (Pre)1995
UPPCS (GIC)2010

   ऑल इंडिया स्टेट पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का गठन कब हुआ?

उत्तर : 1927 में,
40th BPSC (Pre)1995

   

द्वितीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ?

उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)1995

   

वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?

उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)1995

   

कौन एम.एन. राय की उत्प्रवासी साम्यवादी पत्रिका थी?

उत्तर : वे गार्ड (way gaurd),
IAS (Pre)1995

   

कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?

उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)1995

   

‘मानस के हंस’ के लेखक कौन हैं

उत्तर : अमृतलाल नागर,
MPPCS (Pre)1995

   

खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?

उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)1995

   

किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है?

उत्तर : प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक,
MPPCS (Pre)1995

   

याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?

उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)1995

   

कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ

उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)1995
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?

उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)1995
MPPCS (Pre)1997

Showing 9,801-9,840 of 10,740 items.