भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?

उत्तर : अजन्ता,
IAS (Pre)1995

   

मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?

उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)1995

   

सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है

उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)1995

   

भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है

उत्तर : कंचनजंगा (8586 मीटर),
RAS/RTS (Pre) 1995

   

हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है

उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)1995
RAS/RTS (Pre) 2000

   

उल्का है

उत्तर : अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट द्रव्य ,
IAS (Pre)1995

   

विल-विली है

उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)1995
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

छोटानागपुर पठार

उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)1995

   

क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?

उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)1995

   

संथाल निवासी हैं

उत्तर : पूर्वी भारत के,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

जिप्सी लोगों का मूल स्थान था

उत्तर : भारत,
IAS (Pre)1995

   

कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?

उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है

उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)1995

   

भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?

उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन-सी संविधानेत्तर और विधित्तर संस्था/संस्थाएं हैं?

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, राज्यपाल सम्मेलन,
IAS (Pre)1995

   

राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समानुदेशित करता है?

उत्तर : भारत का संविधान,
IAS (Pre)1995

   

वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?

उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)1995
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?

उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)1995

   

भारत के निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना,
IAS (Pre)1995

   

यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त (जमानत राशि) खो देता है तो उसका अर्थ है कि

उत्तर : निर्वाचन लड़ने वाले प्रतयाशियों की संख्या बहुत अधिक थी ,
IAS (Pre)1995

   

दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध किससे था?

उत्तर : निर्वाचन सुधारों से,
IAS (Pre)1995

   

‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?

उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)1995

   

कौन-कौन से विषय हैं, जिन पर कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के अनुसंधान से ही सांविधानिक संशोधन संभव है?

उत्तर : राष्ट्रपति का निर्वाचन_ संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व_ किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति ,
IAS (Pre)1995

   

भारतीय संविधान में स्थानीय शासन की कौन-सी व्यवस्था इसे विश्व के अन्य संविधानों से अलग करती है?

उत्तर : परिसंघीय प्रणाली में स्थानीय शासन की व्यवस्था ,
IAS (Pre)1995

   

एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है

उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है

उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)1995

   

निर्धारित अवधि और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया

उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना ,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है

उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)1995

   

कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?

उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)1995

   

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।

उत्तर : मदन मोहन मालवीय जी (भारत रत्न, 2015) ,
MPPCS (Pre)1995

   

मूल तत्व है

उत्तर :

हीरा

,
UPPCS (Pre)1995

   

कठोरतम धातु है

उत्तर :

प्लेटिनम

,
UPPCS (Pre)1995

   

सबसे भारी धातु है

उत्तर :

यूरेनियम

,
40th BPSC (Pre)1995

   

शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

उत्तर :

24

,
MPPCS (Pre)1995

   

एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है।

उत्तर :

रोस्टर स्कैन

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।

उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)1995

   

वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है

उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)1995

   

पोलियों के टीके की खोज की

उत्तर :

जोन्स साल्क

,
UPPCS (Pre)1995

   

विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है

उत्तर :

आंवला

,
UPPCS (Pre)1995

   

गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है

उत्तर :

रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता

,
RAS/RTS (Pre) 1995

Showing 9,801-9,840 of 10,740 items.