मीराबाई समकालीन थी
उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
क्राइस्ट का जन्म स्थान
उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?
उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1995
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?
उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?
उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)
, 1995
अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)
, 1995
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?
उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में,
MPPCS (Pre)
, 1995
कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?
उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?
उत्तर : दांडी से,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर : 1927 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
द्वितीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1995
वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?
उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘मानस के हंस’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : अमृतलाल नागर,
MPPCS (Pre)
, 1995
खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?
उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है?
उत्तर : प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक,
MPPCS (Pre)
, 1995
याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?
उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)
, 1995
कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ
उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?
उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 1997