दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सिर्र-ए-अकबर ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना मे सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
उत्तर : राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2013
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?
उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
तेरहताली लोकनृत्य है
उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?
उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘विवाह’, ‘विवाह विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं
उत्तर : सूची II - समवर्ती सूची में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2000
42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है
उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)
, 2000
मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है
उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई
उत्तर : कुषाणकाल में,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2000
कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?
उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)
, 2000
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?
उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
उत्तर : ताम्रपाषण युग,
44th BPSC (Pre)
, 2000
बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई
उत्तर : महाकस्सप द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सी बात बौध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
उत्तर : आत्म दमन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रद्योत कहां का शासक था?
उत्तर : अवंति,
UPPCS (Pre)
, 2000
उदयन कहां का शासक था?
उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?
उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?
उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अजातशत्रु का संबंध था
उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था
उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है
उत्तर : प्राकृत,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?
उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति ने अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी?
उत्तर : गंगादेवी,
UPPCS (Pre)
, 2000
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?
उत्तर : 1799,
MPPCS (Pre)
, 2000