ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है
उत्तर : पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
उत्तर : सोडियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
उत्तर : क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
उत्तर : रेनिन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : कोबालामाइन
UPPCS (GIC)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर शब्दों में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मां और शिशु के गले लगना या चूमना निम्न हार्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)
, 2003
एस.एम.एस. का अर्थ है
उत्तर : शार्ट मैसेजिंग सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ट्रांसजेनिक्स क्या है?
उत्तर : जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तेजक है
उत्तर : सिगरेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
एक बीज के अंकुरण के लिए कौन-सी तीन परिस्थितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तर : पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए
उत्तर : कोलोस्ट्रम
UPPCS (Mains)
, 2003
जुता हुआ खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : कालीबंगा ,
IAS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2017
ऋग्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं प्रार्थनाएं,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
यजुर्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
सामवेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : संगीतमय स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
अथर्ववेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : तंत्रमंत्र एवं वशीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
उपनिषद पुस्तकें हैं
उत्तर : दर्शन पर,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2004
सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूत्तक समर्पित हैं
उत्तर : इंद्र को,
UPPCS (Mains)
, 2002
800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
उत्तर : ब्राह्मण युग,
UPPCS (Pre)
, 2002