मकर रेखा गुजरती है
उत्तर : आस्ट्रेलिया, नामीबिया, ब्राजील, चिली, पराग्वे, अर्जेन्टीना, वोत्सवाना, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका एवं टोंगा से, ,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2003
टाइफून नामक चक्रवात से कौन सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?
उत्तर : चीन सागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की तट रेखा की कुल लम्बाई लगभग है
उत्तर : 7516.6 किमी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है
उत्तर : न्यूयार्क में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?
उत्तर : वर्षा स्तरी (निम्बोस्ट्रेटस) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन एक द्वीपीय महाद्वीप है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2003
इजराइल की साझी सीमाएं किनके साथ जुड़ी है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन व मिस्र ,
IAS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाली नदी है
उत्तर : रियोग्रांडे एवं राइन नदी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
शीतल धारा है
उत्तर : हम्बोल्ट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
आइसोबाथ दिखाती है
उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2003