जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?

उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)2005

   

एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है

उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)2005

   

उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है

उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)2005

   

संथाल जनजाति पाई जाती है

उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

पंजाब का मुख्य त्यौहार है

उत्तर : बैसाखी ,
UPPCS (Mains)2005

   

बालिआटिक द्वीप समूह स्थित है

उत्तर : भूमध्य सागर में ,
IAS (Pre)2005

   

ग्रेट बैरियर रीफ स्थित है

उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
MPPCS (Pre)2005

   

कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?

उत्तर : पिग्मी,
UPPCS (Pre)2005

   

पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?

उत्तर : कांगो ,
UPPCS (Pre)2005

   

हिन्दी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?

उत्तर : बंगाली,
MPPCS (Pre)2005

   

मिस्र किस नदी का उपहार है।

उत्तर : नील,
UPPCS (Mains)2005

   

गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है

उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)2005

   

अफ्रीका महाद्वीप का स्थलावृत्त देश है

उत्तर : चाड,
UPUDA/LDA (Mains)2005

   

किस महाद्वीप में कोई स्थलरूद्ध देश नहीं है?

उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)2005

   

स्थल अवरूद्ध देश नहीं है

उत्तर : लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)2005

   

दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है

उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)2005

   

उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है

उत्तर : 38° उत्तरी अक्षांश,
UPPCS (Mains)2005

   

टर्की का कौन सा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है?

उत्तर : इस्तांबुल,
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (GIC)2010

   

‘धूम्रनगर’ के नाम से जाना जाता है

उत्तर : शिकागो,
Uttarakhand PCS (Mains)2005

   

महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है

उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre) 2005

   

दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेंट स्थित है

उत्तर : केपटाउन में ,
IAS (Pre)2005

   

हारमुज जलसंधि पाई जाती है

उत्तर : फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच ,
UPPCS (Mains)2005

   

उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए पाकिस्तानी नगरों का सही अनुक्रम है

उत्तर : पेशावर- इस्लामाबाद- गुजरावला- मुल्तान,
IAS (Pre)2005

   

धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है

उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)2005

   

पुलिकट झील स्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)2005

   

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है

उत्तर : लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)2005

   

तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?

उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)2005

   

धान की उत्पादकता सर्वाधिक है

उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)2005

   

सबसे अधिक चाय का निर्यात करता है

उत्तर : केन्या,
MPPCS (Pre)2005

   

यूरोप के किस क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।

उत्तर : भूमध्यसागरीय उसका 85 प्रतिशत अंगूर शराब बनाने के काम आता है। ,
UPPCS (Mains)2005

   

यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में बीफ को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को नष्ट किया

उत्तर : मैड का रोडा ,
UPPCS (Mains)2005

   

तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है

उत्तर : चीन,
MPPCS (Pre)2005

   

चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है

उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre) 2005

   

विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है

उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Mains)2015

   

भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है

उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand PCS (Pre)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कल्याण सोना एक किस्म है

उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?

उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre) 2005
MPPCS (Pre)2015

   

अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है

उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2017

   

हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)2005

Showing 7,001-7,040 of 10,740 items.