द लीडर के संपादक कौन है?

उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UPPCS (J) Pre.2010

   

द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?

उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)2010

   

द पायनियर के संपादक कौन है?

उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?

उत्तर : टॉमस रो, ,
MPPCS (Pre)2010

   

एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था

उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था

उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफन किया गया?

उत्तर : लाहौर,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre) 2010

   

संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?

उत्तर : बाबर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
UPPCS (Mains)2011

   

दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया

उत्तर : हुमायूं ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
UPPCS (Mains)2011

   

जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?

उत्तर : अकबर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
UPPCS (Mains)2011

   

किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिरदा’ समाप्त कर दिया था?

उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (Mains)2010
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?

उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)2010

   

किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?

उत्तर : आत्माराम पांडुरंग ने,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे?

उत्तर : बहरामजी एम. मालाबारी,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

वर्ष 1910 में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की

उत्तर : मुकुंदराव पाटिल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2010

   

मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?

उत्तर : जहाँगीर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे

उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)2010

   

चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था?

उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Pre)2010

   

खनवा का युद्ध संबंधित है

उत्तर : बाबर से ,
UPPCS (Pre)2010

   

बल्ख का युद्ध संबंधित है

उत्तर : जहांगीर से ,
UPPCS (Pre)2010

   

मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया

उत्तर : पारसियों से ,
UPPCS (Pre)2010

   

शेख सलीम चिश्ती का मकबरा स्थित है

उत्तर : फतेहपुर सीकरी,
UPPCS (Pre)2010

   

एतमादुद्दौला का मकबरा स्थित है?

उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)2010

   

औरंगजेब का मकबरा स्थित है

उत्तर : खुल्दाबाद,
UPPCS (Pre)2010

   

अब्दुर्रहीम खानेखाना का मकबरा स्थित है

उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)2010

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?

उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (GIC)2010
RAS/RTS (Pre) 2012
UPRO/ARO (Mains)2014

   

‘जन-गन-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था?

उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन - 1911 (26वें अधिवेशन कलकत्ता),
UPPCS (GIC)2010

   

अहमद शाह अब्दाली के भारत आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?

उत्तर : वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था,
IAS (Pre)2010

   

किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?

उत्तर : फर्रुखसियर,
UPPCS (GIC)2010

   

क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था?

उत्तर : वी.डी. सावरकर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
MPPCS (Pre)2012

   

प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनंतिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेंद्र प्रताप थे?

उत्तर : अफगानिस्तान में, ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPPCS (Pre)2012

   

किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?

उत्तर : भीकाजी कामा ने, ,
UPPCS (Mains)2010

   

हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन की स्थापना कहां की गई थी?

उत्तर : कानपुर में,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?

उत्तर : लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन ,
IAS (Pre)2010

   

भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?

उत्तर : 1911,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

मेरठ संयंत्र केस का संबंध किससे है?

उत्तर : श्रमिक नेताओं के खिलाफ (वर्ष 1929 से 1933 तक),
UPPCS (GIC)2010

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। कौन-सा संकल्प नहीं था?

उत्तर : बंगाल के विभाजन को रद्द करना,
IAS (Pre)2010

   

किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?

उत्तर : बीना दास,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

कौन होमरूल आंदोलन से नहीं जुड़ा था?

उत्तर : सी.आर.दास,
UPPCS (Pre)2010

Showing 4,161-4,200 of 10,740 items.