- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Mains)
शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है
उत्तर : ई. गवर्नेन्स,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?
उत्तर : 1912,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
ऊधम सिंह ने लंदन में किसे मारा?
उत्तर : सर माइकल ओ’ डायर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं
उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 6 अप्रैल 1930 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है
उत्तर : प्रोटीन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?
उत्तर : वीर चंद्रसिंह गढ़वाली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
रबींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 7 अगस्त 1941,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 1942,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है
उत्तर : तपेदिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
‘धूम्रनगर’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शिकागो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है
उत्तर : लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?
उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : गांधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते हैं
उत्तर : सी.पी.यू. (CPU),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन-सा सॉफ्रटवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : पेज-मेकर, वर्ड-स्टार तथा एम.एस.वर्ड ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ओरेकल है
उत्तर : डाटा सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष तिलक तथा ऐनी बेसेंट द्वारा बनाए गए होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था?
उत्तर : 1918 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सूरत विभाजन का नेृतत्व किसने किया था?
उत्तर : तिलक ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सी.ए.डी. का तात्पर्य है
उत्तर : कम्प्यूटर एडेड डिजाइन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कामागाटामारू क्या है?
उत्तर : कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था जो 4 मार्च 1914 को बेंकूवर (ब्रिटिश कोलम्बिया) पहुंचा 27 सितम्,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
डेस्क-टॉप छपाई के लिए आम तौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : लेजर प्रिंटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?
उत्तर : 14 एवं 18,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा जाता था?
उत्तर : बिरसा मुंडा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
माइक्रोसॉफ्रट है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर विकास करने वाली एक संस्था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आई.बी.एम. का पूर्ण रूप है
उत्तर : इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
मंगल पांडेय की घटना कहाँ हुई थी?
उत्तर : बैरकपुर में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण तीन प्रमुख गुण है
उत्तर : उपापचय के,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं
उत्तर : उपपरजीविता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
उत्तर : मदर बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
दीमक को यह भी कहते हैं
उत्तर : श्वेत चींटी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक
उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002