- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Pre)
मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान हैं
उत्तर : चोपनी मांडो,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेघ’ का उल्लेख हुआ है, वह है
उत्तर : शतपथ ब्राह्मण,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुख्यतः था
उत्तर : रकृति पूजा और यज्ञ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
प्रभासगिरि जिनका तीर्थ स्थल है, वे हैं
उत्तर : जैन,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
वह स्थान, जहाँ प्राव्फ़ अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है
उत्तर : अनुराधापुर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
चोल शासकों में जिसमें बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरों ने,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
वह कौन व्यक्ति था जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?
उत्तर : महेंद्र प्रताप ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति की स्थापना की थी?
उत्तर : पी. मित्रा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
वह प्रदेश कौन था जहाँ बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?
उत्तर : अवध,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई?
उत्तर : 1948,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : फरीद जकारिया,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किस एक का संरक्षण नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
उत्तर : वन्य प्राणी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है
उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं
उत्तर : आस्ट्रेलिया और यूरोप,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
केला का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
ललित जिसकी उन्नत किस्म है, वह है
उत्तर : अमरूद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिसके लिए चुनार (मिर्जापुर) प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : सीमेंट उद्योग,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्र में निर्माण होता है?
उत्तर : पंजाब और तमिलनाडु,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? -
उत्तर : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह किस क्षेत्र में है?
उत्तर : पर्यटन, चिकित्सा संरक्षण, परिधान, चमड़े का सामान। ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में उदारीकरण की नीति, जिस वर्ष अपनाई गयी, वह था
उत्तर : वर्ष 1991,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिस वर्ष सरकारी उद्यमों में विनिवेश प्रारंभ हुआ वह था
उत्तर : वर्ष 1991-92,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था।
उत्तर : वर्ष, 1949 ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
रोजगार की दृष्टि से उत्तर-प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
औद्योगिक विकास की दृष्टि से उ.प्र. का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ
उत्तर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है, कि
उत्तर : आयात मंहगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है।
उत्तर : गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन जिसका मुख्यालय जेनेवा में है ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं।
उत्तर : 7.28 प्रतिशत,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक हैवह है
उत्तर : खाद्यान्न,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अहोम विद्रोह से कौन संबंधित है?
उत्तर : गोमधर कुंवर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2005
ऋग्वेद की मूल लिपि थी
उत्तर : ब्राह्मी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?
उत्तर : गुप्त वंश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था?
उत्तर : बलबन का मकबरा ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इंकार क्यों कर दिया था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004