- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (R.I.)
ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था
उत्तर : व्रात्य क्षत्रियों का,
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किसका संबंध सूफीवाद से नहीं था?
उत्तर : उलेमा,
UPPCS (R.I.)
, 2014
1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?
उत्तर : हैरसे,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद संबद्ध था
उत्तर : सैन्य प्रशासन से, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?
उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)
, 2014
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में से किससे संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज से ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?
उत्तर : केशवानंद भारती विवाद,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है किनके दायित्वों का?
उत्तर : प्रधानमंत्री के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की भागीदारी की अनुशंसा की गई है?
उत्तर : द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?
उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 2003 में,
UPPCS (R.I.)
, 2014