- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (R.I.)
संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 17 नवंबर, 1949,
UPPCS (R.I.)
, 2017
वेनेजुएला में अवस्थित जल प्रपात है
उत्तर : एंजेल जल प्रपात,
UPPCS (R.I.)
, 2015
मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है
उत्तर : 5500 A°
UPPCS (R.I.)
, 2014
राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?
उत्तर : मिलाम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ताप्ती नदी पर निर्मित है
उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)
, 2014
‘फाइनेंशियल इन्क्लूजन’ (वित्तीय समावेशन) पर बनाई गयी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंजराजन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक को करेंसी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : 10,000 रु. तक के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत के किस नदी को जैविक मरूस्थल कहते हैं?
उत्तर : दामोदर,
UPPCS (R.I.)
, 2014
गारी पहाडि़यों पर फैला जैव भंडार है
उत्तर : नोकरेक,
UPPCS (R.I.)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या है, लगभग
उत्तर : 37.71 करोड़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता की दृष्टि से केरल के बाद दूसरा स्थान किस राज्य का है
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 69वां,
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि
उत्तर : प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक एण्डोस्कोप है
उत्तर : चिकित्सकीय उपकरण
UPPCS (R.I.)
, 2014
जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है
उत्तर : काला
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार कहां निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है
उत्तर : श्रावस्ती (46.74%),
UPPCS (R.I.)
, 2014
1. 50 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना खड़ा सम्पूर्ण प्रतिविम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
उत्तर : 0.75 मी.
UPPCS (R.I.)
, 2014
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
अधिकतम कुशलतापूर्वक सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
उत्तर : क्लोरेला
UPPCS (R.I.)
, 2014
मानव आंखों की पुतली जिस एल्कलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है
उत्तर : एट्रापिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
बाल जिस प्रोटीन का बना होता है, उसे कहते है
उत्तर : किरेटिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
दूध में विद्यमान सैकेराइड है
उत्तर : लैक्टोज
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक किलोबाइट समान है
उत्तर : 1024 बाइटों के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?
उत्तर : स्ट्रैटो II,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राजाओें में से कौन जैन धर्म का संरक्षक था?
उत्तर : खारवेल,
UPPCS (R.I.)
, 2014
तिरूककुरल किससे संबंधित है?
उत्तर : दर्शन से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
तोल्काप्पियम किससे संबंधित है?
उत्तर : व्याकरण से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिल्पादिकारम किससे संबंधित है?
उत्तर : प्रेम कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
मणिमेकलै संबंधित है
उत्तर : वणिक कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
एम्फोरा जार होता है एक
उत्तर : लंबा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
वराहमिहिर की पंचसिद्धान्तिका आधारित है
उत्तर : यूनानी ज्योतिर्विद्या पर,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी?
उत्तर : आर्यभट्ट ने,
UPPCS (R.I.)
, 2014
गौडवहो के रचयिता थे
उत्तर : वाक्पति,
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन एक धर्मनिरपेक्ष लेखक नहीं था?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014