- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
योजना पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है
उत्तर : प्रकाशन विभाग द्वारा (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) ,
UPPCS (Pre)
, 1990
अकबर की लोकप्रियता के कारण थे
उत्तर : मनसबदारी प्रथा, धार्मिक नीति, भू-राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सुधार,,
UPPCS (Pre)
, 1990
विद्युत धारा को मापा जाता है
उत्तर : एम्पियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1990
बोल्ट किसकी इकाई है?
उत्तर : विभवांतर,
UPPCS (Pre)
, 1990
मैनोमीटर के द्वारा माप की जाती है
उत्तर : गैसों के दबाव की / दाब की
UPPCS (Pre)
, 1990
किसी लिफ़्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक मालूम पड़ेगा
उत्तर : जब लिफ़्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
UPPCS (Pre)
, 1990
प्राकृतिक ईंधन है
उत्तर : पेट्रोलियम
UPPCS (Pre)
, 1990
अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
उत्तर : आस्टियोलॉजी
UPPCS (Pre)
, 1990
फ्लोरोसेंट ट्यूब (प्रतिदिन बल्ब) में कौन सी गैस भरी जाती है
उत्तर : मरकरी और नियॉन
UPPCS (Pre)
, 1990
एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘फ्लोरोसेंट ट्यूब को अधिमान दिया जाता है, क्योंकि
उत्तर : फ्लोरोसेंट ट्यूब बिजली के बल्व की अपेक्षा वैद्युत ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तन अधिक मात्रा में करती है,
UPPCS (Pre)
, 1990
कौन लौह क्षेत्र है?
उत्तर : कुंद्रेमुख (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)