- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
तराईन का दूसरा युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 1192,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2005
असीरगढ़ का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1601,
UPPCS (Pre)
, 1998
ल्यूकीमिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
UPPCS (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है।
उत्तर : शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को, वन्य एवं अन्य जीव अधिकारियों को तथा वन्य जीव संरक्षकों को ,,
UPPCS (Pre)
, 1998
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ (सार्वभौम शांति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
उत्तर : राजनीतिक उदारता, धार्मिक सहनशीलता, उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण,,
UPPCS (Pre)
, 1998
ऊर्जा रूपांतरणों में से किस के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
उत्तर : प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 1998
कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : लेड टेट्रा एथिल
UPPCS (Pre)
, 1998
दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
उत्तर : आयनमंडल
UPPCS (Pre)
, 1998
बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1998
मलेरिया तथा डेंगू में क्या उभ्यनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : मच्छर प्रजाति
UPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
उत्तर : लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
पालघाट अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UPPCS (Pre)
, 1998
टेलर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अंटार्कटिका में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
सघन उष्णद्रे वन पाए जाते हैं
उत्तर : आइवरी कोस्ट में,
UPPCS (Pre)
, 1998
मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है
उत्तर : उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन सी नदी भ्रंशघाटी से बहती है?
उत्तर : राइन ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के उत्तरी मैदान में जाड़ों में कुछ वर्षा हो जाती है
उत्तर : जाड़े में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होती है ,
UPPCS (Pre)
, 1998
लावा मिट्टियां पाई जाती हैं
उत्तर : मालवा पठार में,
UPPCS (Pre)
, 1998
आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, व यू- एस- ए- में तांबा का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
उत्तर : 80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998
चलवासी कृषि किन राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रें की प्रमुख समस्या है?
उत्तर : असम तथा बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए है
उत्तर : कपड़ा उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 1998
सहजानंद सरस्वती का संबंध किस स्थान से था?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
नार्थ-वेस्ट फ्रांटियर प्रांत से संबंधित प्रसिद्ध नेता कौन थे?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खान(खुदाई ख़िदमतगार),
UPPCS (Pre)
, 1998
स्वामी रामानंद तीर्थ ने किस स्थान से मुक्ति संग्राम का नेतृत्व किया?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre)
, 1998
अब्दुल हमीद खां का संबंध किस क्षेत्र से था?
उत्तर : दक्षिणी असम,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस एक को मांटेग्यू ने ‘निवारक हत्या’ के नाम से विशेषीकृत किया है?
उत्तर : जलियांवाला बाग का नरसंहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में शामिल होने में विलंब किया?
उत्तर : जूनागढ़ हैदराबाद जम्मू व कश्मीर ,
UPPCS (Pre)
, 1998
‘कारागम’ धार्मिक लोकनृत्य संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु से,
UPPCS (Pre)
, 1998
किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?
उत्तर : सत्यजीत रे,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
उत्तर : आयरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1998
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश से प्रभावित हुए थे?
उत्तर : आइरिश गणतंत्र ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1998
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
उत्तर : 1968,
UPPCS (Pre)
, 1998