- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
द्वितीयक प्रदूषक नहीं है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में जैव विविधता का एक ‘संवेदनशील’ स्थान माना जाता है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : व्यापक निच (कर्मता) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
उत्तर : ध्वनि प्रदूषण से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वनांतर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।
उत्तर : 33%,
UPPCS (Pre)
, 2014
एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4,
UPPCS (Pre)
, 2014
वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य उच्च भूमियां (वन रिपोर्ट, 2017),
UPPCS (Pre)
, 2014
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2014
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।
उत्तर : अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।
उत्तर : त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया
उत्तर : 1971,
UPPCS (Pre)
, 2014
केन्द्र शासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है
उत्तर : चण्डीगढ़ (12),
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में 2011-2012 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
उत्तर : लगभग 24.5 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु (Crop Climate)क्षेत्रें की संख्या है
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लाने का कार्य किसे सौंपा गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी को,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने गांधी-इरविन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?
उत्तर : एलन कैम्पबेल जॉनसन,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
उत्तर : एस.सी. बोस,
UPPCS (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?
उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?
उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)
, 2014
बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी
उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2014
केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2014
निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है
उत्तर : छोटे बच्चों में
UPPCS (Pre)
, 2014
स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रा दोष है, जिसमें लोग
उत्तर : निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होती रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2014
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है
उत्तर : घुटने, एड़ी, नितंब एवं कशेरूकी जोड़ों का
UPPCS (Pre)
, 2014
अस्पताल के किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
उत्तर : कार्डियोलॉजी विभाग में
UPPCS (Pre)
, 2014
क्लोरोफिल में पाया जाता हैं
उत्तर : मैग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2014
स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात् किस हार्माेन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
उत्तर : प्रोजेस्टेरोन
UPPCS (Pre)
, 2014
कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते है। इस परिघटना को कहते है
उत्तर : बॉयोल्युमिनिसेंस
UPPCS (Pre)
, 2014