- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की है
उत्तर : नचिकेत मोर समिति (सितंबर 2013),
UPPCS (Pre)
, 2014
नालंदा परियोजना कार्यक्रम किस मंत्रालय से संबंधित है?
उत्तर : अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य- स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केन्द्रीय अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीब से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था।
उत्तर : 53.7% ,
UPPCS (Pre)
, 2014
सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12 वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा
उत्तर : 1000 बिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2014
हरा सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी’ (ABC) सूचकांक’ का संबंध है
उत्तर : स्वास्थ्य से,
UPPCS (Pre)
, 2014
विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।
उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)
, 2014
खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।
उत्तर : जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।
उत्तर : खेत,
UPPCS (Pre)
, 2014
जैव विघटित प्रदूषक है
उत्तर : वाहित मल ,
UPPCS (Pre)
, 2014
द्वितीयक प्रदूषक नहीं है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में जैव विविधता का एक ‘संवेदनशील’ स्थान माना जाता है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : व्यापक निच (कर्मता) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
उत्तर : ध्वनि प्रदूषण से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वनांतर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।
उत्तर : 33%,
UPPCS (Pre)
, 2014
एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4,
UPPCS (Pre)
, 2014
वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य उच्च भूमियां (वन रिपोर्ट, 2017),
UPPCS (Pre)
, 2014
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2014
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।
उत्तर : अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।
उत्तर : त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया
उत्तर : 1971,
UPPCS (Pre)
, 2014
केन्द्र शासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है
उत्तर : चण्डीगढ़ (12),
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में 2011-2012 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
उत्तर : लगभग 24.5 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु (Crop Climate)क्षेत्रें की संख्या है
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है
उत्तर : छोटे बच्चों में
UPPCS (Pre)
, 2014
स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रा दोष है, जिसमें लोग
उत्तर : निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होती रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2014
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है
उत्तर : घुटने, एड़ी, नितंब एवं कशेरूकी जोड़ों का
UPPCS (Pre)
, 2014
अस्पताल के किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
उत्तर : कार्डियोलॉजी विभाग में
UPPCS (Pre)
, 2014
क्लोरोफिल में पाया जाता हैं
उत्तर : मैग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2014
स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात् किस हार्माेन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
उत्तर : प्रोजेस्टेरोन
UPPCS (Pre)
, 2014
कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते है। इस परिघटना को कहते है
उत्तर : बॉयोल्युमिनिसेंस
UPPCS (Pre)
, 2014