- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
पाल वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : गोपाल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?
उत्तर : हैदर अली,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
उत्तर : 1818 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2015
बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)
, 2015
शेरशाह को दफनाया गया था
उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने रामायण की फारसी भाषा में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Mains)
, 2015
वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?
उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
UPPCS (Mains)
, 2015
ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?
उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains)
, 2015
अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?
उत्तर : खुर्रम,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
उत्तर : कलीम,
UPPCS (Mains)
, 2015
सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
उत्तर : मीर जुमला ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)
, 2015
शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन काकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था?
उत्तर : जगत नारायण मुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर : पीटरमारित्सबर्ग ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर : सत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन कहा करते थे- "गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते हैं"?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन इस सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे कि "जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीति दृष्टिकोण से भी सही नहीं हो सकता है"?
उत्तर : एम.के गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?
उत्तर : वाराणसी (B.H.U.) में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
उत्तर : 1929 ई. में,
UPPCS (Mains)
, 2015
"राजा जनता के लिए बने हैं; जनता राजा के लिए नहीं बनी है" राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने यह वक्तव्य दिया था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने 31 दिसंबर 1928 को दिल्ली में हुए सर्वदलीय मुस्लिम सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : आगा खां,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : रेडक्लिफ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1813 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है
उत्तर : अध्यक्षात्मक सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व निहित है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
उत्तर : अध्यक्षात्मक सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के संविधान की चौथी अनुसूची विवेचित करती है
उत्तर : राज्य सभा में स्थानों के आवंटन को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के संविधान के अंतर्गत किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 76 में प्रावधान है
उत्तर : भारत के महान्यायवादी के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकृत किया गया था
उत्तर : 26 नवम्बर, 1949 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान की आत्मा कहलाता है
उत्तर : संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार (अनुच्छेद 32) ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सम्पत्ति के अधिकार को समाप्त कर दिया गया
उत्तर : 44वां संशोधन द्वारा 1978 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015