- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान
उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि क्षेत्र में किस वर्ष वृद्धि की दर ऋणात्मक रही?
उत्तर : वर्ष 1914-15 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है
उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) सम्बंधित है।
उत्तर : गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्रत बिजली के प्रावधान से (सितम्बर, 2017-दिसंबर, 2018 तक),
UPPCS (Mains)
, 2017
पी. सेनगुप्ता और जी- एस- दायक (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था
उत्तर : 60 (4-मैक्रो, 25-मेगा, 60-माइक्रो),
UPPCS (Mains)
, 2017
अल्प विकसित अर्थ-व्यवस्था की सामान्यतया विशेषता होती है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति निम्न आय तथा पूंजी निर्माण की दर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains)
, 2017
वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोटक समिति किससे संबंधित है?
उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2017
जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि
उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains)
, 2017
केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)
, 2017
रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)
, 2017
परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष 2011 की जनगणना के प्रतिवेदन के अनुसार 2001-2011 के बीच भारत की जनसंख्या में वृद्धि हुई
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष 2015 में किस राज्य में मृत्यु दर न्यूनतम थी,
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : नवाब वाजिद अलीशाह
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017
फुलेरीन का संबंध है
उत्तर : फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक
UPPCS (Mains)
, 2017
किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2017
राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य उत्तरप्रदेश में स्थित है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Mains)
, 2017
उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है
उत्तर : डिफेंस पार्क, शाहजहांपुर
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विन्डों क्लीयरेंस विभाग’ से संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक सेवाएं, औद्योगिक स्वीकृति, औद्योगिक अनुमोदन
UPPCS (Mains)
, 2017
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2017
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष/महिला अनुपात है
उत्तर : 912/1000,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार पाए जाते हैं
उत्तर : विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली क्षेत्र तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में
UPPCS (Mains)
, 2017
हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है
उत्तर : गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीन हाउस गैस नहीं है
उत्तर : प्रोपेन
UPPCS (Mains)
, 2017
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई है
उत्तर : 300 कि.मी. लगभग,
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
उत्तर : ध्वनि ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2017