- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
पारजीवी पादप है
उत्तर : गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है
उत्तर : HDL (High-density Lipoproteins) का
UPPCS (Mains)
, 2012
मानव तंत्र में प्रति ऑक्सीकारकों का कार्य क्या है?
उत्तर : यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोश्किाओं को बचाते हैं
UPPCS (Mains)
, 2012
मैमोग्राम जुड़ा है
उत्तर : वक्ष से
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है
उत्तर : फ्लोयम
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का औद्योगिक वित्त निगम कार्य करता है
उत्तर : एक विकास बैंक के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2012
दलाल स्ट्रीट स्थित है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2012
सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।
उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है
उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है
उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है
उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)
, 2012
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)
, 2012