- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
शब्बीर हसन खान (जोश) शायर-ए-इंकलाबी नाम से प्रसिद्ध उर्दू के कवि उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबधित है?
उत्तर : मलीहाबाद (लखनऊ) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
रघुपति सहाय (फिराक) उर्दू के प्रसिद्ध लेखक है
उत्तर : गोरखपुर (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2012
अली सिंकदर (जिगर) उर्दू गजल गायक की कर्मस्थली कहां थी?
उत्तर : मुरादाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिज नारायण चकबस्त का निवास स्थल कहां था?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2012
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
बेगम समरू ने कहां एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
उत्तर : सरधना (मेरठ) में
UPPCS (Mains)
, 2012
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं
उत्तर : कृषि क्षेत्र में
UPPCS (Mains)
, 2012
हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर कहां से प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
UPPCS (Mains)
, 2012
2011 में उ.प्र. का अभिलिखित (रिकॉर्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत था?
उत्तर : 6.88%,
UPPCS (Mains)
, 2012
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है
उत्तर : बेतवा नदी पर
UPPCS (Mains)
, 2012
जी.टी. रोड नहीं गुजरती है
उत्तर : अलीगढ़ से,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस वे’ है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश के ब्रजमंडल का संबंध किस लोक नृत्य से है
उत्तर : चरकुला
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा स्थापित बायोटेक पार्क अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
डायनेमो परिवर्तित करता है
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है
उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया
उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)
, 2012
कन्हैयालाल मणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
उत्तर : पोस्ता (पॅापी से)
UPPCS (Mains)
, 2012
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है
उत्तर : बाराबंकी
UPPCS (Mains)
, 2012
गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?
उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
उत्तर : रेडियो-सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2012
रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
उत्तर : फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है
उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012