- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।
उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है
उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है
उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है
उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)
, 2012
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तर : चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है।
उत्तर : जैव विविधता दशक,
UPPCS (Mains)
, 2012
2011 में उ. प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ... था।
उत्तर : 7% [वन रिपोर्ट, 2017 के अनुसार 6.88 (लगभग 7%)],
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2012
मिजोरम में अवस्थित टाइगर रिजर्व है
उत्तर : दम्फा टाइगर रिजर्व,
UPPCS (Mains)
, 2012
सरिस्का टाइगर रिजर्व अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012