- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं
उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2015
चीन, भारत, जापान एवं जर्मनी में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.एस.ए के किस राज्य में कॉफी का उत्पादन होता है
उत्तर : हवाई में,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है
उत्तर : क्यूबा को,
UPPCS (Mains)
, 2015
अंचार झील स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में सूती वस्त्रें का अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘माही, सुगन्धा’ किस फसल की प्रजाति है? -
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2015
गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है?
उत्तर : सोनोरा-64,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज 3077 एक प्रजाति है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्यों में धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : प. बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
उत्तर : पूसा आर एच-10,
UPPCS (Mains)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘भारतीय कृषि का इतिहास’ किसने लिखा?
उत्तर : एम.एस. रन्धावा,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Mains)
, 2015
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
उत्तर : बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2015
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है
उत्तर : 22 जनवरी, 2015 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
उत्तर : यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है, यह 18 से 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।, वार्षिक बीमा किस्त की देय राशि रु. 12 है ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति की मुख्य विषय वस्तु थी
उत्तर : उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA),
UPPCS (Mains)
, 2015
लुक ईस्ट पॉलिसी क्या है?
उत्तर : भारत की विदेश नीति का भाग ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ।
उत्तर : 2 अक्टूबर 1952 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में अक्षयपात्र फांउडेशन संबंधित है।
उत्तर : प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्याह भोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2015
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2014 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2015