- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
इलाहाबाद स्थित एल्फ्रेड पार्क का पुनः नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
उत्तर : चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर
UPPCS (Mains)
, 2015
विख्यात भारत माता मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.पी. विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पुरुषोत्तम दास टंडन,
UPPCS (Mains)
, 2015
अब तक उ.प्र. में कितनी महिलाएं मुख्यमंत्री के पद पर रही हैं?
उत्तर : 2
UPPCS (Mains)
, 2015
गौतम बुद्ध नगर जिले का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
निम्नलिखित जिलों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही आरोही अनुक्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (1,442) किमी., बाराबंकी (4402) किमी. मिर्जापुर (4,521) किमी., सोनभद्र (6788) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘वुडस्पिरिट’ भी कहा जाता है?
उत्तर : मेथिल एल्कोहॉल
UPPCS (Mains)
, 2015
किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
उत्तर : जिंक ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains)
, 2015
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौनसा उत्तरप्रदेश से सम्बद्ध है
उत्तर : कत्थक,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
शाकम्भरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
उत्तर : वर्ष 1960,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय वनस्पति शोध संस्थान कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में कितने विश्वविद्यालयों के नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखे गये हैं?
उत्तर : दो,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के ‘किसान बही योजना’ का प्रारंभ किया गया वर्ष
उत्तर : 1992,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1972 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
C.F.L. का पूर्ण रूप है
उत्तर : कॉम्पैक्ट फ्रलोरिसैंट लैंप
UPPCS (Mains)
, 2015
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2015
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ग्रेफाइट को
UPPCS (Mains)
, 2015
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1813 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015