- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 56th To 59th BPSC (Pre)
डी.एन.ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया
उत्तर : आर्थर कोर्नबर्ग
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है
उत्तर : ग्लाइकोजन के रूप में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
उत्तर : द. अफ्रीका में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है
उत्तर : माइकोप्लाज्मा
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जीवाणु की खोज की
उत्तर : ल्यूवेनहुक
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
किस वर्ष बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था?
उत्तर : 1885,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
कैथरीन मेयो ऐल्डस हक्सले चार्ल्स एंड्रूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?
उत्तर : उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखी है,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005