- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
जी.टी. रोड नहीं गुजरती है
उत्तर : अलीगढ़ से,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस वे’ है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश के ब्रजमंडल का संबंध किस लोक नृत्य से है
उत्तर : चरकुला
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा स्थापित बायोटेक पार्क अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है
उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया
उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)
, 2012
कन्हैयालाल मणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है
उत्तर : बाराबंकी
UPPCS (Mains)
, 2012
गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?
उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है
उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?
उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)
, 2011
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है
उत्तर : कानपुर नगर (79.65), औरैया (78.95), इटावा (78.41),गाजियाबाद (78.07)
UPPCS (Mains)
, 2011
किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है
उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है
उत्तर : प्रतापगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौनसा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है
उत्तर : इटावा,
UPPCS (Mains)
, 2011
फर्रूखाबाद जाना जाता है
उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)
, 2011
परहिया (Parahiya) जनजाति निवास करती है
उत्तर : सोनभद्र में,
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर-प्रदेश में ‘कल्प योजना’ सम्बंधित है
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (Mains)
, 2011
हिन्दुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2011
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)
, 2011
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011
मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
उत्तर : सरोजिनी नायडू
UPPCS (Mains)
, 2010
वर्तमान में लखनऊ में स्थित है
उत्तर : जल संस्थान, नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010