- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
किसी देश में आय का पुनर्वितरण करने का सर्वात्तम मार्ग है
उत्तर : प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
BRICS (ब्रिक्स) संगठन में कौन देश सदस्य है?
उत्तर : ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका
भारत का औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) का गठन
उत्तर : जुलाई 1948
भारत का औद्योगिक ऋणादान और और निवेश निगम (ICICI) का गठन
उत्तर : 1955
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
उत्तर : जुलाई 1964
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है
उत्तर : पेंशन तथा बीमा लाभ
भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रभावी हुआ
उत्तर : वर्ष 2007-08 रबी की फसल से
निक्की (NIKKEI) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : टोक्यो स्टाफ एक्सचेंज (TSE), टोक्यों (जापान)
आम-आदमी बीमा योजना के विषय में सत्य है।
उत्तर : इस योजना के अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति ग्रामीण कुटुंब के परिवार का मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य होना चाहिए, योजना में बीमाकृत व्यक्ति के कक्षा 9 से 12 के बीच पढ़ रहे दो बच्चों तक के लिए निःशुल्क छात्रवृत्ति का प्रावधान है
आपरेशन फ्लड I-वर्ष, 1970-80 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन इकाइयों के व्यवस्थित उपक्रम हेतु
आपरेशन फ्लड II-वर्ष, 1981-85 तक
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति को बढ़ावा देने हेतु
आपरेशन फ्लड III-वर्ष 1985-96 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन हेतु संरचना गत विकास एवं दुग्ध उत्पादन की मात्र में वृद्धि पर जोर
ऊर्जा गंगा परियोजना का संबंध है
उत्तर : प्रारम्भ अक्टूबर, 2016 से, गैस पाइप लाइन योजना है
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं
उत्तर : एन.के.सिंह (N.K.Singh)
‘पूँजी का संग्रहण’ पुस्तक का लेखक है
उत्तर : श्रीमती जॉन रॉबिन्सन