- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
सूर्य तथा तारों में ऊर्जा उत्पादन का सिद्धांत
उत्तर : एच. ए. बेथे
मानव शरीर पाचन में असक्षम है
उत्तर : सेलुलोज
कौन एक कण है, जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है, जो अल्बर्ट आइंस्टाइन के सापेक्षवाद सिद्धांत को गलत साबित कर सकता है?
उत्तर : माइक्रोवेव फोटॉन
क्लोरोमाइसेटिन है एक
उत्तर : टाइफॉयडनाशी
क्रिस्टल वॉयलेट है एक
उत्तर : प्रतिरोधी
क्वीनीन है एक
उत्तर : मलेरिया रोधी
इंदिरा गांधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च
उत्तर : कलपक्कम
एटॉमिक मिनरल्स डाइरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एण्ड रिसर्च
उत्तर : हैदराबाद
साहा इन्स्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स
उत्तर : कोलकाता
कलपक्कम कहां स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु
नरोरा का संबंध है
उत्तर : उत्तर प्रदेश
काकरापार स्थित है
उत्तर : गुजरात
नरोरा
उत्तर : उ. प्र. ऊर्जा संयंत्र
मद्रास परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कलपक्कम संयत्र
नील हरित शैवाल है एक
उत्तर : जैव उर्वरक
क्रायोसोपा है एक
उत्तर : माहो नियंत्रण
बायो 902 है एक
उत्तर : सरसों का कायक्लोन
कौन-सा एक नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाला जीव नहीं है?
उत्तर : माइकोराइजा
मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है
उत्तर : ऊर्विका (फीमर)
वातोत्पाद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है?
उत्तर : युवा महिलाओं में
रक्ताल्पता एनीमिया होने के कारण है
उत्तर : लौहतत्व की कमी
ब्रेस्ट बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्टर्नम
कॉलर बोन कहलाते हैं
उत्तर : क्लेविकल
नी (Knee) कैप कहलाते हैं
उत्तर : पटेला
विटामिन B12 यकृत में लगभग
उत्तर : 3-5 वर्षो तक संगृहित रहता है
विटामिन D की कमी से होने वाले रोग
उत्तर : सुखण्डी
जनन ग्रन्थि संबंधित हैं
उत्तर : प्रोजेस्टेरॉन से
पीयूष ग्रन्थि संबंधित हैं
उत्तर : वृद्धि हॉर्मोन से
अग्न्याशय संबंधित हैं
उत्तर : इन्सुलिन से
एसिटिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : सिरका में
लैक्टिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : दूध में
पहाड़ी क्षेत्रें में एक सामान्य बीमारी है
उत्तर : गोइटर (घेंघा रोग)
व्यूटेरिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : मक्खन में
हड्डियों में उपस्थित यौगिक होता है
उत्तर : कैल्शियम फॉस्फेट
दूध का खट्टा होना होता है
उत्तर : लैक्टिक एसिड के कारण
त्वचा कैंसर का कारक है
उत्तर : पराबैगंनी प्रकाश
ध्वनि का मापक है
उत्तर : डेसीबल में
वैश्विक तापन बढ़ने का कारक है
उत्तर : कार्बन- डाइ-ऑक्साइड
कार्बोनिक अम्ल
उत्तर : सोडावाटर
फॉर्मिक अम्ल
उत्तर : लाल चींटी