- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामाजिक विकास
मानव विकास सूचकांक का भाग नहीं है।
उत्तर : स्वास्थ्य एवं पोषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हरित सूचकांक (ग्रीन इंडेक्स) विकसित किया गया था।
उत्तर : विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सतत् विकास प्रभाग द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित है।
उत्तर : ग्रामीण आवास, ग्रामीण चिकित्सा, ग्रामीण जल आपूर्ति ,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘संगम योजना’ का उद्देश्य है।
उत्तर : विकलांगों की सहायता / विकास ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?
उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2008
नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।
उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।
उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)
, 2008
आधार एक कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है।
उत्तर : अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।
उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।
उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को कहते हैं।
उत्तर : 15 सूत्रीय कार्यक्रम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
उत्तर : बिहार, उ.प्र., म.प्र., उड़ीसा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
शहरी क्षेत्रें में ‘गरीबी रेखा’ के लिए औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
उत्तर : 2100 कैलोरी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए प्रति व्यक्ति कैलोरी ग्राह्यता की मात्र की संस्तुति की गई है।
उत्तर : 2400 कैलोरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ट्टण प्रदान करना था।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्ग के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है।
उत्तर : गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है
उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि
उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
केन्द्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है।
उत्तर : धन-लक्ष्मी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था
उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया
उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)
, 2007
निर्धन एवं ग्रामीण लोंगों के प्रति योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए मार्च, 2009 में चुना गया था
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।
उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।
उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)
, 2006
कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।
उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।
उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
असमानता घटाने का उपाय नहीं है।
उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।
उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)
, 2006
एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)
, 2006