- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : चार्ल्स डार्विन
UPPCS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
UPPCS (Pre)
, 1999
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है
उत्तर : तरंग एवं कण दोनों के समान
42nd BPSC (Pre)
, 1998
ऊर्जा रूपांतरणों में से किस के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
उत्तर : प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 1998
दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
उत्तर : आयनमंडल
UPPCS (Pre)
, 1998
बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1998
क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : एक्स किरणें
RAS/RTS (Pre)
, 1998
घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्रयूज तार जिस धातु की बनी होती है
उत्तर : उसका गलनांक कम एवं प्रतिरोध अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1998
आधुनिक आयुर्वैज्ञानिक विज्ञान में नाभिकीय औषधिया नैदानिक और उपचार के प्रभावी उपकरणों के रूप में उभर रही है। ये वास्तव में
उत्तर : रेडियों-आइसोटोप्स हैं
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, बताइए, पोखरण किस राज्य में है?
उत्तर : राजस्थान
MPPCS (Pre)
, 1998
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग
उत्तर : 8.5 मिनट
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2006
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि
उत्तर : अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
UPPCS (Pre)
, 1997
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?
उत्तर : आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा
UPPCS (Pre)
, 1997
ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत है
उत्तर : 330 मीटर/ से.
42nd BPSC (Pre)
, 1997
साइक्लोट्रांन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : प्रोटॉन
UPPCS (Pre)
, 1997
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा
42nd BPSC (Pre)
, 1997
ईंधन नहीं है।
उत्तर : हीलियम
UPPCS (Pre)
, 1997
कार्य का मात्रक है।
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 1996
बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है
उत्तर : तूफानी मौसम
UPPCS (Pre)
, 1996
यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी
उत्तर : 50 सेमी.
41st BPSC (Pre)
, 1996
सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।
उत्तर : 36.89°C
41st BPSC (Pre)
, 1996
रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है
उत्तर : एक समान तापमान को बनाए रखना
UPPCS (Pre)
, 1996
ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि
उत्तर : लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
41st BPSC (Pre)
, 1996
थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर परत लगाई जाती है
उत्तर : रजत परत
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किस तरंग की लम्बाई सबसे अधिक होती है
उत्तर : रेडियों तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 1996
एक 100 वॉट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है तो 5 रू. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा
उत्तर : 5 रु. (1 इकाई)
49th BPSC (Pre)
, 1996
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है।
उत्तर : रोस्टर स्कैन
RAS/RTS (Pre)
, 1995
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
उत्तर : वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है
उत्तर : इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1995
समुद्र नीला प्रतीत होता है
उत्तर : आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
40th BPSC (Pre)
, 1995
धूप के चश्में की पॉवर होती है
उत्तर : 0 डायोप्टर
UPPCS (Pre)
, 1995
तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि
उत्तर : वाष्पीकरण की गति तेज हो जाती है
40th BPSC (Pre)
, 1995
पसीने का मुख्य उपयोग है
उत्तर : शरीर का ताप नियंत्रित रखने में
RAS/RTS (Pre)
, 1995