- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
किसका वेग अधिकतम होता है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 2018
ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
उत्तर : इस्पात में
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 20 db
UPPCS (Pre)
, 2018
कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2017
दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा
उत्तर : 16:81
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम
UPPCS (Pre)
, 2017
यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
उत्तर : आयतन
UPPCS (Pre)
, 2017
किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
उत्तर : लाल रंग
UPPCS (Pre)
, 2017
हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains)
, 2017
ताप के किस पैमाने में ट्टणात्मक मान नहीं होता है?
उत्तर : केल्विन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उष्मा की इकाई है
उत्तर : अर्ग, कैलोरी तथा जूल
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
उत्तर : ध्वनि ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
उत्तर : आवृत्ति पर
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल
UPPCS (Mains)
, 2017
एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति है
उत्तर : डायनेमो तथा विद्युत मोटर
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
हल्के रंग के कपडों की मांग गर्मीयों में बढ़ जाती है, क्योंकि
उत्तर : हल्का रंग कम उष्मा अवशोषित करता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
ट्रांजिस्टर का एक महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : जर्मेनियम
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
प्रकाश-वोल्टीय सेल होते है
उत्तर : सौर सेल
UPPCS (Pre)
, 2016
फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है
उत्तर : सौर ऊर्जा से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
साधारणतया उनकी टोकमाक डिजाइन होती है तथा वे बहुत अधिक तापक्रम पर कार्य करते है
उत्तर : नाभिकीय संलयन रिएक्टर
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो
उत्तर : भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
इंद्रधनुष के दोनों सीमांत वर्णपट्ट होते है
उत्तर : बैगनी और लाल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है
उत्तर : अनन्त
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
प्राथमिक रंग नहीं है।
उत्तर : काला
MPPCS (Pre)
, 2015
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
उत्तर : 36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015