- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
निर्वाचन और कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध क्रमशः संबंधित है
उत्तर : भाग XV (निर्वाचन), भाग XVI (विशेष उपबंध),
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के भाग XVII और XVIII की विषय वस्तु है
उत्तर : राजभाषा (भाग XVII), आपात उपबंध (भाग XVIII), ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है?
उत्तर : धार्मिक न्याय ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर : प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?
उत्तर : अवांछनीय आलोचना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संघ के लेखा संबंधी प्रतिवेदनों को सर्वप्रथम किसको प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
उत्तर : 6 माह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 22 ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है
उत्तर : माह के लिए,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय के अन्दर संसद में रखा जाना आवश्यक है?
उत्तर : 6 सप्ताह ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
उत्तर : 28 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 2013
सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्ट्रपति का अधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 87,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किस वाद में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी?
उत्तर : इंद्रा साहनी वाद, शंकरी प्रसाद वाद, रुदल शाह वाद,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
विदेश यात्रा का अधिकार दैहिक स्वतंत्रता का भाग है, यह सिद्धांत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में निर्धारित किया गया?
उत्तर : बेला बनर्जी और अन्य बनाम पश्चिम बंगाल राज्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत के पांचवे राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : फखरूद्दीन अली अहमद (24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वर्ष 1977 से 1982 के दौरान भारत के छठवें राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
किन प्रावधानों के अंतर्गत संविधान की व्याख्या से संबंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के पास लाए जा सकते हैं?
उत्तर : अपीलीय क्षेत्रधिकार के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
डॅा- जाकिर हुसैन जो भारत के तीसरे राष्ट्रपति हुए उनका कार्यकाल रहा
उत्तर : 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है?
उत्तर : भारत और यू-एस-ए- दोनों में,
UPPCS (Mains)
, 2013
15वीं लोक सभा में कुल सदस्यों में महिला सदस्यों का अनुपात था
उत्तर : 10% से कम ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
15वीं लोक सभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या थी
उत्तर : तीन महिला सांसद ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पी-आई-एल- क्या है?
उत्तर : जनहित याचिका ,
MPPCS (Mains)
, 2013
किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
उत्तर : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
लोक सभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास’का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है
उत्तर : 50,
UPPCS (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है
उत्तर : प्रधानमंत्री,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन राज्य सभा का सदस्य होते हुए भी लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
उत्तर : मंत्री जो राज्य सभा का सदस्य हो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
उत्तर : तमिलनाडु,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?
उत्तर : राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013