- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?
उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2014
दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 2003 में,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है
उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 69वां,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रारूप समिति में एक मात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : एच-सी- मुखर्जी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में संसदीय गणतंत्र द्वारा शासन का प्रावधान है जिसके प्रमुख (राष्ट्रपति) का चुनाव किस रीति से होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष रीति के द्वारा (आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र में महिलाओं, दलितों, निर्धनों एवं अल्पसंख्यक समूहों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने का प्रमुख कारण है
उत्तर : ऐतिहासिक परिस्थितियां एवं आत्म सम्मान की कामना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर : एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य नीति निदेशक के अंतर्गत अनुच्छेद 39(क) का विषय है
उत्तर : समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुच्छेद 40 और अनुच्छेद 50 की विषयवस्तु क्या है?
उत्तर : • ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण (अनुच्छेद 50),
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संघ के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है
उत्तर : भाग V में,
UPPCS (Mains)
, 2013
आपातकालीन उपबंधों के लिए संविधान में निर्धारित स्थान है
उत्तर : भाग XVII ,
UPPCS (Mains)
, 2013