- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 24 अक्टूबर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
सी-आई-ए- किस देश की आसूचना एजेंसी है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग किस रूप में होता है?
उत्तर : दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
ISI का पूरा नाम क्या है -
उत्तर : इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के अनुसार किन विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है?
उत्तर : संविधान के संघीय प्रावधान_ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार_ संविधान संशोधन की प्रक्रिया,
UPPCS Lower (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?
उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?
उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है
उत्तर : 31,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?
उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?
उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?
उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?
उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?
उत्तर : 5,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?
उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मनमोहन सिंह के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जनहित याचिका के क्या लाभ है?
उत्तर : जन सहयोगी नागरिकों के माध्यम से न्याय से रहित समूह तक न्यायिक पहुंच सुनिश्चित करना ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम बैठक हुई थी
उत्तर : दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
उत्तर : निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2004
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
उत्तर : ह्रदय नाथ कुंजरू ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
मूल कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
उत्तर : भाग 4(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
UP ACF (Pre)
, 2017