- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
राज्य से संबंधित प्रावधानों का वर्णन संविधान के किस भाग में मिलता है
उत्तर : भाग VI ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है
उत्तर : राज्य के नीतिनिदेशक तत्वों में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
IAS (Pre)
, 2015
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित एक गैर मौलिक अधिकार है जिसे
उत्तर : राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अनुच्छेद 39 (4) में शामिल किया गया है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है
उत्तर : 31,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?
उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?
उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?
उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?
उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?
उत्तर : 5,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?
उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मनमोहन सिंह के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जनहित याचिका के क्या लाभ है?
उत्तर : जन सहयोगी नागरिकों के माध्यम से न्याय से रहित समूह तक न्यायिक पहुंच सुनिश्चित करना ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम बैठक हुई थी
उत्तर : दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
उत्तर : निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2004
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
उत्तर : ह्रदय नाथ कुंजरू ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक भारत में वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : व्यापार कर का विभाजन,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान का भाग-16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) किससे संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004