- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
उत्तर : 3 अक्टूबर 1990,
MPPCS (Pre)
, 1991
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर : श्रीमती रामप्यारी,
37 BPSC (Pre)
, 1991
"इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्रटर" का लेखक कौन है?
उत्तर : दुर्गादास,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अल्ला रक्खा प्रसिद्ध वादक किससे संबंधित हैं?
उत्तर : तबला,
UPPCS (Pre)
, 1991
जैमिनी राय थे
उत्तर : चित्रकार,
MPPCS (Pre)
, 1991
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार हैं
उत्तर : आशापूर्णा देवी,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1997
किस विदेशी को 1990 में भारत रत्न मिला है?
उत्तर : नेल्सन मंडेला,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
BPSC (Pre)
, 2008
वह कौन-सा युद्ध था जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया था
उत्तर : बक्सर का युद्,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?
उत्तर : 1829 ई,
UPPCS (Mains)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2015
लॉर्ड डलहौजी द्वारा 1856 में अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय किस रीति से हुआ था?
उत्तर : कुप्रशासन के कारण,
UPPCS (Mains)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2007
IAS (Pre)
, 2010
स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?
उत्तर : जमींदारों से,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?
उत्तर : ब्रिटिश साम्राज्य की नीति,
UPPCS (Pre)
, 1990
1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई?
उत्तर : मेरठ,
UPPCS (Mains)
, 1990
, 1994
1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था?
उत्तर : कमल और रोटी,
UPPCS (Pre)
, 1990
1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार पत्र प्रारंभ किया था?
उत्तर : केसरी,
UPPCS (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी की सफलता का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
लाहौर षड्यंत्र कांड में किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी?
उत्तर : बटुकेश्वर दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1990
1912 ई. में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई उस समय भारत का वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग ,
UPPCS (Pre)
, 1990
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
1919 में जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड चेम्सफोर्ड,
UPPCS (Pre)
, 1990
उत्तर : आत्मनियंत्रण,
MPPCS (Pre)
, 1990
असहयोग आंदोलन 1920 में प्रारंभ हुआ था। बताइए यह कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2006
1928 ई. में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1990
उत्तर : 1947,
UPPCS (Pre)
, 1990
किस तिथि को भारतीय संविधान निर्माता डॉ- भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु हुई थी?
उत्तर : 6 दिसंबर 1956 ई.,
UPPCS (Mains)
, 1990
बिशप टुटू किस देश से संबंधित है?
उत्तर : द. अफ्रीका,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘प्रिजन डायरी’ पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘जन-गण-मन’ की रचना किसने की?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 1990
जय हिंद’ किसका नारा था?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Pre)
, 1990
‘निर्मला’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘दि गोल्डन गेट’ के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : विक्रम सेठ,
MPPCS (Pre)
, 1990
के. शंकर पिल्लई थे?
उत्तर : कार्टूनिस्ट,
MPPCS (Pre)
, 1990
शांति निकेतन पश्चिम बंगाल के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : वीरभूमि,
MPPCS (Pre)
, 1990
भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
उत्तर : 1786 ई का एक्ट,
UPPCS (Pre)
, 1990
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसे नोबेल पुरस्कार नहीं प्रदान किया गया है
उत्तर : एच.जे. भाभा,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान नहीं किया गया?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (J) Pre.
, 1990
गोवा पर किस यूरोपीय शक्ति का शासन रहा?
उत्तर : पुर्तगाली
ट्रानकेबार पर किस यूरोपीय शक्ति का व्यापारिक केंद्र था?
उत्तर : डेनिश
वास्कोडिगामा का संबंध किस देश से है?
उत्तर : पुर्तगाल