- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000
महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?
उत्तर : लंदन,
47th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : जबलपुर,
MPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"
उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)
, 2000
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थे?
उत्तर : बिहार,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसकी दृष्टि में ‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक’ था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई?
उत्तर : तत्कालीन मलाया में,
IAS (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)
, 2000
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?
उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : वृंदावन लाल वर्मा,
MPPCS (Pre)
, 2000
सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)
, 2000
तेरहताली लोकनृत्य है
उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?
उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)
, 2000
1857 के विद्रोह का बिहार में कौन जिला 15 जुलाई 1857 से जनवरी 1858 तक केंद्र था?
उत्तर : जगदीशपुर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?
उत्तर : गारों से,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
उत्तर : दादू मियां,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
उत्तर : कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)
, 1999
हौज विद्रोह कब हुआ
उत्तर : 1820-21 के दौरान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2006
दयानंद सरस्वती द्वारा किसकी स्थापना की गई है?
उत्तर : आर्य समाज,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे
उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999