- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?
उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010
द लीडर के संपादक कौन है?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?
उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)
, 2010
द पायनियर के संपादक कौन है?
उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?
उत्तर : आत्माराम पांडुरंग ने,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे?
उत्तर : बहरामजी एम. मालाबारी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वर्ष 1910 में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की
उत्तर : मुकुंदराव पाटिल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (GIC)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 2009
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : जतींद्रनाथ मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन ‘स्वदेशी’ आंदोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?
उत्तर : आर.एन. टैगोर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013