- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
किस दक्षिणी राज्य का उल्लेख अशोक के अभिलेखों में नहीं है?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Mains)
, 2005
मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : इंडिका,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
उत्तर : तक्षशिला,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
योग के आविष्कारक थे
उत्तर : पतंजलि,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005
कदंब राजाओं की राजधानी थी
उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?
उत्तर : पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)
, 2005
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरित किसने लिखा?
उत्तर : दंडी ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2005
‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre)
, 2005
कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?
उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप के कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
उत्तर : लहुरादेव से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
"भीमबेटका" किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गुफाओं के शैल चित्र,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
मानव समाज विलक्षण है क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है
उत्तर : संस्कृति पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा पुरास्थल है
उत्तर : राखीगढ़ी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था किस स्थल से घरों में कुंओं के अवशेष मिले हैं?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 2004
हड़प्पा स्थल सनौली के उत्खननों से प्राप्त हुए हैं
उत्तर : मानव शवाधान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी?
उत्तर : मिस्र की सभ्यता,
UPPCS (Mains)
, 2004
ऋग्वेद की मूल लिपि थी
उत्तर : ब्राह्मी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : ईरान से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था
उत्तर : 563 ई.पू,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
उत्तर : सारनाथ में,
47th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रंथों में उल्लिखित "धर्मचक्राप्रवर्तन" है
उत्तर : सारनाथ में दिया गया उनका प्रथम उपदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
बौद्ध शिक्षा का केंद्र है
उत्तर : विक्रमशिला ,
UPPCS (Pre)
, 2004
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कौन एक जैन तीर्थंकार नहीं था?
उत्तर : नाथमुनि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
मौर्यकालीन शासकों ने किस आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था
उत्तर : धार्मिक आधार पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
उत्तर : कुषाण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किस से संबद्ध है
उत्तर : समुद्रगुप्त ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2006