- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2015
प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे
उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)
, 2009
पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
चोलों की राजधानी थी
उत्तर : तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?
उत्तर : अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)
, 2009
यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?
उत्तर : कार्तिकेय,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अश्वघोष किसका समकालीन था
उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?
उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सिमुक किस वंश का संथापक था?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था
उत्तर : बुद्ध प्रतिमा के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था?
उत्तर : प्रतिष्ठान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित थे?
उत्तर : चेदि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?
उत्तर : खारवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
चंद्रगुप्त के नौ रत्नों में से कौन फलित-ज्योतिष से संबंधित था?
उत्तर : क्षपणक,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे; उन्हाेंने भूमिदान की परंपरा को वितारित किया
उत्तर : गुप्त,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
‘कौशेय’ शब्द का प्रयोेग किया गया है
उत्तर : रेशम के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?
उत्तर : मांडू का महत्त्व,
MPPCS (Pre)
, 2008
तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट
उत्तर : राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)
, 2008
चोल शासकों में जिसमें बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘गंगैकोंडचोलमपुरम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : राजेंद्र-I,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था
उत्तर : चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2008
किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
उत्तर : मनु को,
UPPCS (Mains)
, 2008
जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था
उत्तर : बुंदेलखंड का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
लक्ष्मण संवत् का प्रारंभ किस वंश द्वारा किया गया था?
उत्तर : सेनों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रतिहार राजवंशों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कन्नौज ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
चोल शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : तंजौर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
परमार शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : धारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सोलंकी राजवंशों के शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अन्हिलवाड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान हैं
उत्तर : चोपनी मांडो,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : बुर्जहोम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010