- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
चांदी का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
चलवासी कृषि नहीं है
उत्तर : फेजेंडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
एक फसली कृषि विशेषता है
उत्तर : व्यापारिक अन्न कृषि की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
उत्तर : नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : रूस तथा फ्रांस,
UPPCS (Mains)
, 2010
पोर्ट डायमंड अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पोतभार टनभार की दृष्टि से विश्व का व्यस्ततम बंदरगाह है
उत्तर : शंघाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक कोयला पाया जाता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
MPPCS (Pre)
, 2010
रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
ग्रैंड बैंक स्थित है
उत्तर : उत्तरी अमेरिका में पूर्वी तट पर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विश्व में मदिरा का वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : फ्रांस,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कैलाश मानवरोवर तीर्थयात्र के लिए वीजा लेना पड़ता है क्योंकि यह स्थित है
उत्तर : चीनी तिब्बत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोस्ताने लौह अयस्क क्षेेत्र कहां स्थित है
उत्तर : कजाख्स्तान,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस देश में बाजार आधारित लौह इस्पात उद्योग है
उत्तर : जापान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2015
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो से सम्बद्ध देश है
उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2009
जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी
उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है
उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां
उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009