- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
‘पत्रस्वर्ण’ (Paper gold) का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है।
उत्तर : निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण ,
MPPCS (Mains)
, 2004
MPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्र की संपदा में शामिल नहीं किया जाता है।
उत्तर : मुद्रापूर्ति,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है।
उत्तर : भोपाल में,
MPPCS (Mains)
, 2004
भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।
उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains)
, 2003
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003
यूरो डॉलर क्या है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?
उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)
, 2003
ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।
उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है।
उत्तर : ब्रुसेल्स,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।
उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत द्वारा जापान को निर्यात किए जाने वाली वस्तु है
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
रूस भारत से किस वस्तु का सर्वाधिक आयात करता है?
उत्तर : चमडे़ का सामान,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
भारत ब्रिटेन को किस वस्तु का निर्यात अधिक करता है?
उत्तर : चाय,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
अमेरिका भारत से किस उत्पाद को अधिक आयात करता है?
उत्तर : सूती कपड़ा,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
डंकल प्रस्ताव संबंधित है।
उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।
उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001
ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।
उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)
, 1999
केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।
उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999