- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है
उत्तर : परिवहन एवं संचार का विकास ,
UPPCS (Pre)
, 2018
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (215-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर क्या है?
उत्तर : 2.2,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?
उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।
उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में) ,
UPPCS (Pre)
, 2017
9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।
उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre)
, 2017
‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।
उत्तर : दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज नहीं है?
उत्तर : दलाल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारत के वाहय क्रेडिट में वर्ष 2017 तक कौन सा मुख्य अवयव रहा
उत्तर : वाणिज्यिक शाख ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?
उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ OBOR का संदर्भ आता है।
उत्तर : चीन के मामले में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016