- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्यान्न फसलें
मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है
उत्तर : असम में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में भारत का स्थान रहा था
उत्तर : प्रथम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?
उत्तर : चाय ,
UPPCS (Mains)
, 2008
केला का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
नई सुधारी गयी ऊसर में हरी खाद के लिये उपयुक्त फसल है
उत्तर : ढेंचा,
UPPCS (Mains)
, 2008
संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर : उत्पादन बढ़ाने के लिये; खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु; भूमि की उत्पादकता बनाए रखने हेतु,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है?
उत्तर : धान, मक्का, गेहूं ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ललित जिसकी उन्नत किस्म है, वह है
उत्तर : अमरूद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
नारियल की फसल सर्वाधिक होती है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
उत्तर : कुफरी चिप्सौना-2,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है
उत्तर : प्रथम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?
उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2015
‘वरुणा’ प्रजाति है
उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)
, 2007
जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है
उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)
, 2007
अरहर का जन्म स्थान है
उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?
उत्तर : सरसों,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
फसल का प्रकार जिसमें हवा से नत्रजन संचित करने की क्षमता होती है, है
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत को तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश से,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा मसाला भारत के ‘काला सोना’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : काली मिर्च ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2006