- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
अगर किसी वस्तु को 8 किमी- प्रति सेकंड के वेग से अंतरिक्ष में फेका जाए तो क्या होगा?
उत्तर : वह वापस पृथ्वी पर आ गिरेगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
उत्तर : वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर : घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992
पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक होता है
उत्तर : 4° सेल्सियस पर
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2008
‘रमन प्रभाव’ का प्रकाश की उन किरणों से सम्बंध है जो आर-पार जाती है
उत्तर : सभी पारदर्शी माध्यम के
RAS/RTS (Pre)
, 1992
जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर की प्रकृति होती है
उत्तर : अम्लीय
RAS/RTS (Pre)
, 1992
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड
UPPCS (Pre)
, 1992
एक रंगीन टेलीविजन में तीन आधारभूत रंगों के मिश्रण से रंग बनते है, ये हैं।
उत्तर : लाल, हरा, तथा नीला
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर : उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल में विलुप्त हो गई है
उत्तर : चीता
RAS/RTS (Pre)
, 1992
एम्फीबिया बताता है
उत्तर : जल एवं स्थल दोनों पर रह सकने वाले पशुओं को
38th BPSC (Pre)
, 1992
विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है
उत्तर : पंखा, टेलीविजन, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटल
UPPCS (Pre)
, 1992
परम शून्य तापमान पर अर्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है
उत्तर : संपूर्ण (अनंत)
RAS/RTS (Pre)
, 1992
परमाणु रिएक्टर क्या है?
उत्तर : आणविक भट्टी
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईधन है
उत्तर : थोरियम
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अगर चालू नाभिकीय रिएक्टर में ‘कंट्रोल छड़ों’ का उपयोग नहीं किया जाए तो क्या होगा?
उत्तर : चेन प्रक्रिया सीमा से बाहर चली जाएगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है
उत्तर : विगलन प्रक्रिया के द्वारा
38th BPSC (Pre)
, 1992
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
उत्तर : टायरोसीन
UPPCS (Pre)
, 1992
जीवों में आनुवंशिक लक्षण संतान में लाए जाते हैं
उत्तर : क्रोमोसोम द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 1992
मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : यह परजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
38th BPSC (Pre)
, 1992
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
उत्तर : 46
UPPCS (Pre)
, 1992
डी. टी. पी. का टीका किससे सुरक्षा हेतु दिया जाता है।
उत्तर : डिफ्रथीरिया, कुकुर खांसी, टिटनेस
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2013
नवजात शिशु को "ट्रिपल एन्टीजन वैक्सीन" किन रोगों से प्रतिरक्षा करने के लिए लगाई जाती है।
उत्तर : कुकुर-खांसी, टिटनेस और डिप्थीरिया
MPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
हीमोग्लोबिन क्या है?
उत्तर : मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में होता है
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कौन सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?
उत्तर : पीलिया
MPPCS (Pre)
, 1992
किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है?
उत्तर : विटामिन 'K'
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा।
उत्तर : इन्सुलिन और ग्लुकागॉन नहीं बनेगे
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पित्त का संचय होता है
उत्तर : पित्ताशय में
RAS/RTS (Pre)
, 1992
16 अक्टूबर को मनाया जाता है
उत्तर : खाद्य दिवस
UPPCS (Pre)
, 1992
वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं
उत्तर : प्रायोगिक मनोविज्ञान में
38th BPSC (Pre)
, 1992
रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है
उत्तर : सौराष्ट्र में,
RAS/RTS (Pre)
, 1991
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘आर्य’ शब्द इंगित करता है
उत्तर : श्रेष्ठ वंश को,
IAS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Pre)
, 1991
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 2006
कुषाण शासक कनिष्क की राज्याभिषेक किस सन में हुआ?
उत्तर : 78 ए.डी.,
UPPCS (Pre)
, 1991
गुप्त संवत की स्थापना किसने की?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 1991
खजुराहों का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया?
उत्तर : चंदेल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है
उत्तर : माउंट आबू में ,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010