- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मूल तत्व है
उत्तर : हीरा
UPPCS (Pre)
, 1995
कठोरतम धातु है
उत्तर : प्लेटिनम
UPPCS (Pre)
, 1995
सबसे भारी धातु है
उत्तर : यूरेनियम
40th BPSC (Pre)
, 1995
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर : 24
MPPCS (Pre)
, 1995
एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है।
उत्तर : रोस्टर स्कैन
RAS/RTS (Pre)
, 1995
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
उत्तर : वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है
उत्तर : इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1995
समुद्र नीला प्रतीत होता है
उत्तर : आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
40th BPSC (Pre)
, 1995
धूप के चश्में की पॉवर होती है
उत्तर : 0 डायोप्टर
UPPCS (Pre)
, 1995
तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि
उत्तर : वाष्पीकरण की गति तेज हो जाती है
40th BPSC (Pre)
, 1995
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
उत्तर : जीवित व मृत जानवरों दोनों का
UPPCS (Pre)
, 1995
पसीने का मुख्य उपयोग है
उत्तर : शरीर का ताप नियंत्रित रखने में
RAS/RTS (Pre)
, 1995
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा
उत्तर : ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन
UPPCS (Pre)
, 1995
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि।
उत्तर : पानी जमने पर फैलता है
UPPCS (Pre)
, 1995
वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है, लगभग
उत्तर : 2,000,000,000 वर्ष पूर्व
40th BPSC (Pre)
, 1995
आर्कियोप्टेरिक्स है
उत्तर : जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
40th BPSC (Pre)
, 1995
डॅाल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं
उत्तर : स्तनधारी में
40th BPSC (Pre)
, 1995
एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती है इसका कारण है,
उत्तर : ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1995
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
उत्तर : कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1995
रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है
उत्तर : अल्फाकण, वीटाकण और गामा किरण
40th BPSC (Pre)
, 1995
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?
उत्तर : 12
MPPCS (Pre)
, 1995
पोलियों के टीके की खोज की
उत्तर : जोन्स साल्क
UPPCS (Pre)
, 1995
विटामिन ‘सी’ का सबसे उत्तम स्रोत है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 1995
गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है
उत्तर : रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
RAS/RTS (Pre)
, 1995
‘वर्ल्ड’ हेल्थ आर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय है
उत्तर : जेनेवा
MPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण क्या है?
उत्तर : पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 1995
सिंधु सभ्यता संबंधित है
उत्तर : आद्य-ऐतिहासिक युग से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
हड़प्पा संस्कृतिक की जानकारी का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : पुरातात्विक खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1994
, 1996
सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है?
उत्तर : हड़प्पा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 1994
‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
उत्तर : अथर्ववेद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई थी?
उत्तर : धर्मशास्त्र के समय में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था
उत्तर : कालाशोक,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था?
उत्तर : गुप्त,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसकी तुलना मैक्यावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
उत्तर : कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’,
UPPCS (Pre)
, 1994
केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है
उत्तर : भाब्रू स्तंभ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कनिष्क के समकालीन थे
उत्तर : अश्वघोष, वसुमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भागों को अपने अधीन किया था
उत्तर : डेरियस प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994