- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय नागरिक नहीं हैं?
उत्तर : सुबह्मण्यम चंद्रशेखर,
MPPCS (Pre)
, 1996
किस वर्ष में ‘जन गण मन’को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
उत्तर : 1950 में,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
उत्तर : 7,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है
उत्तर : भारतीय बैंक में धन जमा करके ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 25 ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
उत्तर : एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर : अपने पद ग्रहण के दिन से,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है
उत्तर : एक संवैधानिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों पर आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी
उत्तर : 6,
IAS (Pre)
, 1996
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से,
MPPCS (Pre)
, 1996
राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?
उत्तर : 12,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह
उत्तर : अनुच्छेद 352 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल है
उत्तर : शांति वन (जे-एल- नेहरू), शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी),
UPPCS (Pre)
, 1996
संयुक्त राष्ट्र संघ कब आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1996
श्री आर-एन- पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे
उत्तर : बी.आर. राव व नगेन्द्र सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कौन देश संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं है?
उत्तर : स्विट्जरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस भारत-पकिस्तान संघर्ष के परिणामस्वरूप बांग्लादेश स्थापित हुआ?
उत्तर : दिसम्बर, 1971,
MPPCS (Pre)
, 1996
किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि
विजय घाट और वीर भूमि किनके स्मारक स्थल है?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री (विजय घाट), राजीव गांधी (वीर भूमि),
UPPCS (Pre)
, 1996
अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है
उत्तर : ब्रिटल स्टार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं वह है
उत्तर : सप्तट्टषि,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82°30') किस नगर से होकर गुजरती है?
उत्तर : इलाहाबाद,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी
उत्तर : रेडक्लिफ रेखा द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 1996
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
उत्तर : 365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित है?
उत्तर : 4 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
उत्तर : 23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सौरमंडल का सबसे भारी एवं आकार में बड़ा ग्रह है
उत्तर : बृहस्पति,
BPSC (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
उत्पत्ति की दृष्टि से पर्वत श्रेणियों में सबसे नवीनतम कौन-सी है?
उत्तर : पटकोई श्रेणियां,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘माउंट एवरेस्ट’ कहां है?
उत्तर : नेपाल ,
MPPCS (Pre)
, 1996