- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
उत्तर : 1915,
MPPCS (Pre)
, 1997
स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा किसने की?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
अगस्त 1932 के रैम्जे मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट के द्वारा किसके लिए पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया?
उत्तर : अछूतों के लिए,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
उत्तर : पटना में (1934),
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
बेगूसराय के चौकीदारी टैक्स के विरुद्ध आंदोलन किसका एक हिस्सा था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
देशी राज्यों में से कौन ‘यथावत’ समझौते का पक्षधर था?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया?
उत्तर : अरुणा आसफ अली,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
"हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" वर्ष 1946 में यह बात किसने की?
उत्तर : सरदार पटेल ने,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग करने वाले प्रस्ताव को कब पारित किया गया?
उत्तर : मार्च 1940 में,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2012
भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया?
उत्तर : उषा मेहता,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2011
आजाद हिंद फौज का विचार किसने सुझाया?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 1997
प्लानिंग एंड दि पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : बी.एस. मिन्हास,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘डायना: ए ट्रिब्यूट’ के लेखक हैं
उत्तर : जूलिया डेलानो,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘रथ यात्रा’ महोत्सव कहां होता है?
उत्तर : पुरी ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मोनालिसा क्या है?
उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
उत्तर : इंडियन काउंसिल एक्ट 1892 ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत सरकार अधिनियम 1935 ने किस प्रावधान को समाप्त किया?
उत्तर : प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान में हैं
उत्तर : 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूचियां ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के वृहद होने का कारण है
उत्तर : संघ तथा राज्य सरकारों का एकल संविधान,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में किसका उल्लेख नहीं है?
उत्तर : गैस,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची में किसका उल्लेख है?
उत्तर : रेलवे पुलिस ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित शब्दों का क्रम इस प्रकार है
उत्तर : प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत एक गणतंत्र है’ इसका अर्थ है
उत्तर : राज्य का प्रमुख जनता द्वारा निर्वाचित होता है ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2017
‘मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 1997
शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त मूल अधिकार का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 30 में ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचार) के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
उत्तर : मौलिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधान सभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधान सभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) जनसंख्याय् से तात्पर्य किस वर्ष की जनसंख्या द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है?
भारत सरकार की वरीयता सूची में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है?
उत्तर : भूतपूर्व राष्ट्रपति,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान में केंद्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया गया है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा का कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है
उत्तर : प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है?
उत्तर : लोकसभा (80), राज्य सभा (31) उत्तर प्रदेश ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा हुई थी?
उत्तर : भारतीय संविधान के द्वारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
सेवानिवृत्त होने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कहां वकालत कर सकते हैं?
उत्तर : किसी भी न्यायालय में नहीं,
UPPCS (Pre)
, 1997