- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
उत्तर-प्रदेश की किन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय में नहीं है
उत्तर : गोमती, बेतवा,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
खखार जनजाति पायी जाती है
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004