- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?
उत्तर : जनता,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे
उत्तर : 395,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
शिक्षा जो प्रारंभ में राज्य सूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
उत्तर : 42वें संविधान संशोधन द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 243 के अंतर्गत,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?
उत्तर : 13 सीटें ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तेलंगाना राज्य बन जाने के बाद भारत के राज्यों की संख्या हो गई
उत्तर : 29,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश (1953 में),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
‘राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’किसने कहा था?
उत्तर : के-टी- शाह ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्ताव में जोड़े गए हैं?
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत के सी-ए-जी- (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं
उत्तर : लोक-वित्त संरक्षक के रूप में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि संविधान के मूल ढांचे में किसी भी प्रकार का नकारात्मक परिवर्तन नहीं किया जा सकता? ध्यातव्य है कि मूल अधिकार संविधान के मूल ढांचे के अंतर्गत आते है
उत्तर : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 368(4) के प्रावधान द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत को सीमित करने वाले संशोधन को समाप्त करते हुए मूल ढांचे का सिद्धांत दिया तथा न्यायिक पुर्नालोकन को संविधान का आधारभूत ढांचा बताया
उत्तर : मिनर्वा मिल्स बनाम भारत सरकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय में कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
उत्तर : 2,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रें के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के हैं?
उत्तर : 530,
UPPCS (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा संवैधानिक विशेषधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?
उत्तर : वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डिलिमिटेशन के बाद यू.पी. में निर्वाचकों की संख्या के अनुसार सबसे बड़ा लोक सभा संसदीय क्षेत्र है?
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?
उत्तर : डॉ- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : मीरा कुमार,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।य् यह उक्ति किस पर लागू होती है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 25 वर्ष,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा में ‘शून्यकाल’की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?
उत्तर : एक घंटा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्रधिकार नहीं है?
उत्तर : परामर्श संबंधी क्षेत्रधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?
उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति,सार्वजनिक उपक्रम समिति,,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 356,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2007
आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : संसद द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007