- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
टिहरी बांध बना है
उत्तर : गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है
उत्तर : तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2010
एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?
उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)
, 2010
नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है
उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बरौनी तेल शोधक कारखाना बिहार में है। इसकी स्थापना 1964 में की गई थी
उत्तर : बिहार में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में कौन-सी व्याख्या असत्य है?
उत्तर : जलवायु परिवर्तन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
उत्तर : खनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है
उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें
उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2010
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुलाबी क्रांति संबंधित है
उत्तर : प्याज से,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन नीली क्रांति से संबंधित है?
उत्तर : मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था
उत्तर : जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 किन राज्यों से होकर जाता है
उत्तर : महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भदोही (उ.प्र.) में केन्द्र है
उत्तर : कालीन उद्योग का केन्द्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है
उत्तर : फूलपुर (उत्तर प्रदेश) में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारतीय पर्यटन मंत्रलय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है
उत्तर : अतुल्य भारत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
उत्तर : बेलगाम को,
UPPCS (Mains)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
उत्तर : ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?
उत्तर : काकीनाडा,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010