- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
उत्तर : बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
उत्तर : बोर्नियो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
उत्तर : लिम्पोपो,
UPPCS (GIC)
, 2010
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
एशिया की कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
उत्तर : सालवीन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस महाद्वीप में प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भूमि में गुरूत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता है?
उत्तर : 1/3 एÕमासफियर से कम पर ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग है
उत्तर : प्रशान्त महासागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
उत्तर : चाड,
UPPCS (Mains)
, 2010
इटली, सिसली, सारडिनिया एवं कोरसिका से घिरे सागर का नाम है
उत्तर : टेरहेनियन सागर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दक्षिण सूडान के बारे में सत्य है
उत्तर : स्थलावृत्त देश, राजधानी जूबा, मुख्य नदी छाइट नील, मुख्य धर्म इसाई है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
डोवर जलसंधि जोड़ती है
उत्तर : इंग्लिश चैनल एवं उत्तर सागर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस देश में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर 1857 में निकाला गया था?
उत्तर : रोमानिया में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : सऊदी अरब,
UPPCS (GIC)
, 2010
मूंगफली का मूल स्थान है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2010
थीन, कैफीन, टेनिन एवं मार्फीन में से चाय में नहीं पाया जाता है
उत्तर : मार्फीन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मोका कॉफी जहां उगाई जाती है वह है
उत्तर : यमन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
उत्तर : जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नील हरित शैराल किस फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : धान की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : एजोला,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चांदी का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
चलवासी कृषि नहीं है
उत्तर : फेजेंडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
एक फसली कृषि विशेषता है
उत्तर : व्यापारिक अन्न कृषि की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010